भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम बताओ / अनिता भारती
Kavita Kosh से
क्या,
तुमने कभी महसूस किया है
एक तरल ठंडी छोटी सी
पानी की उस बूंद का दर्द
जिसे गर्म तवे को
ठंडा करने के लिए
डाल दिया जाता है
अचानक
अप्रत्याशित
वह नन्ही ठंडी पानी की बूंद
तवे की गर्मी से
अकुलाकर
विचलित हो
खो देती है अपना अस्तित्व
अब तुम बताओ,
क्या बूंद का ठंडापन सच है
या फिर तवे का गर्म हो जाना
शायद ...