भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तूतनख़ामेन के लिए-17 / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
ज़िन्दगी दिया नहीं होती
तूतनखामेन
कि बुझ जाए तो फिर से बाल लो,
ज़िन्दगी कड़ी नहीं होती
तूतन
कि टूट जाए तो फिर से जोड़ लो
ज़िन्दगी क़लम नहीं है कोई
कि फिर से रोप लो
वक़्त के होठों से फूटा कोमल राग है ज़िन्दगी
कि एक बार डोर टूटी तो
महीन से महीन गाँठ भी
उसे जोड़ नहीं सकती फिर से
उसे छेड़ना ही पड़ता है फिर से
नए रूप और नए रंग में
डाल पर विकसी लरजती पंखुड़ी है ज़िन्दगी
कि एक बार झरी
तो उसे फिर से जोड़ा नहीं जा सकता
वृन्त से
एक ही चोले में
एक से ज़्यादा बार
खेला नहीं जा सकता मंच पर
ज़िन्दगी का खेल ।