भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरा ख़्याल / पंछी जालौनवी
Kavita Kosh से
सब अपने अपने
घरों में क़ैद हैं
सारे रस्ते हैं बंद
हर मोड़ पे लगे हैं
बेरिकेट्स
हर चौराहे पर हैं
वर्दी वाले
चाक़-ओ-चौबंद
ना कोई आ सकता है
ना कोई जा सकता है
ये सोच के
जब मेरा
दिल घबराता है
मुझको
तसल्ली देने की ख़ातिर
तेरा ख़्याल
ना जाने किधर से आता है॥