भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरी रहमतों की ख़बर नहीं / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
तेरी रहमतों की ख़बर नहीं
मेरी बंदगी में असर नहीं
सदा जिसकी नेकी निहां रहे
कहीं कोई ऐसा बशर नहीं
जहाँ छाँव सुख की मिले मुझे
वहाँ ऐसा कोई शजर नहीं
वो तो ढूँढे बिन ही मिले थे ग़म
मिलीं ख़ुशियाँ ढूँढे मगर नहीं
जिसे लोग कहते हैं ज़िन्दगी
वो तो इतना आसाँ सफर नहीं