भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तो गजल होती है -२ / विजय वाते
Kavita Kosh से
दिल में एक तीस जो उभरे तो गजल होती है
जख्म जो हो जाएँ गहरे तो गजल होती है
आती जाती तो हैं ये रेल सभी जगहों से
जब तेरे गांव से गुजरे तो गजल होती है
उडाती रहती हीं घटाएं तो बहुत सी छत पर
मेघ जो आँख में ठहरे तो गजल होती है
होता रहता है बहुत यूँ तो दुनियादारी में
दिल पे कुछ खास ही गुजरे तो गजल होती है
आपकी दुनिया का हम हाल बयान कैसे करें
जब गजल आप सी निखरे तो गजल होती है