भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
थी गुलाब-सी कभी गुलाबो / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
'बहुत दिनों के बाद आई हो
इधर गुलाबो !'
दीदी बोली
हमें याद है
हम छोटे थे
वह आती थी सोहर गाने
रोतीं थीं पड़ोस की चाची
सुन-सुनकर वे राग-तराने
उनकी बिटिया नहीं रही थी
जो दीदी की
थी हमजोली
चाची रहीं निपूती
उनकी आँखों के कोए भी सूखे
थी गुलाब-सी कभी गुलाबो
उसके बाल हुए हैं रूखे
आँखें उसकी बुझीं-बुझीं अब
जो करतीं थीं
कभी ठिठोली
अबके भाभी की
जचगी पर
अम्मा ने उसको बुलवाया
बार-बार कहने पर ही कल
गीत पुराना उसने गाया
कई बरस के बाद किसी ने
थी पड़ोस की
खिड़की खोली