भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

थूक / भास्कर चौधुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुंह पर थूकना
थूक कर चाटना
थूक गुटकना
हो सकते हैं कई और मुहावरे भी
भाषा और देश की सीमाओं से परे

बेहद ज़रूरी है थूक का होना जीवन में
थूक के होने का मतलब
आदमी के शरीर में
ज़रूरत भर पानी होने की निशानी है
आदमी के जीवित होने का सबूत

पर उनका क्या
जिनके मुंह से लगातार निकल रहे हैं
छीटें थूक के
फव्वारे की तरह
और जो रोज़ पनप रहे हैं
कुकुरमुत्तों की तरह
और उनका क्या रामभक्त
जो सामने बैठे हुए हैं
हज़ारों की भीड़ में
छीटों को ग्रहण करते हुए भक्तिभाव से।।