भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
थोड़ी-सी-क हवा लागी है / सांवर दइया
Kavita Kosh से
थोड़ी-सी-क हवा लागी है
बिंयां आदमी औ सागी है
बारूं मास भुवाजी रैवै
आदमी असल बडभागी है
बकार्यां गळै पड़ जावैला
मनस्यावां साव नागी है
कोरैपण री बातां बिरथा
चादर ठौड़-ठौड़ दागी है
आं पुड़तां नै धारै कोनी
बीज जलमजात बागी है