भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दरख्तों पर पतझर / नचिकेता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घुला हवा में कितना तेज ज़हर
यह पहचानो

किसने खिले गुलाबों से
उनकी निकहत छीनी
सपनीली आँखों से सपनों की दौलत छीनी
किसने लिखा दरख्तों पर पतझर
यह पहचानो

कौन हमारे अहसासों को
कुन्द बनाता है
खौल रहे जल से घावों की जलन मिटाता है
नोच रहा है कौन बया के पर
यह पहचानो

खेतों के दृग में कितना
आतंक समाया है
आनेवाले कल का चेहरा क्यों ठिसुआया है
किसकी नजर चढ़े गीतों के स्वर
यह पहचानो।