भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द से दवा तक / अनुराग अन्वेषी
Kavita Kosh से
जब कँटीली झाड़ियों में
उग आता है
अचानक कोई फूल
मुझे लगने लगता है कि
ज़िंदगी की यातनाएँ
कम हुई हैं
पिता के फटे हुए कुर्ते
और बहन की
अतृप्त इच्छाओं से
आहत मन
जब सुनता है
मंदिर और मसज़िद के टूटने की बात
तो बेचैनियाँ बढ़ जाती हैं
आज की तारीख़ में
प्रासंगिक नहीं रह गया
कि सोचूँ
प्रेमिका के काले घुँघराले केश
कितने सुंदर हैं
और एक दूसरे के बिना
हम कितने अकेले
लेकिन इन सब के बावजूद
जब मेरे लगातार हँसते रहने से
दादी की मोतियाबिंदी आँखों में चमक
बढ़ जाती है
तो मेरा दर्द
ख़ुद-ब-ख़ुद
कम हो जाता है ।