भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दस्तरस से अपनी बाहर हो गए / परवीन शाकिर
Kavita Kosh से
दस्तरस से अपनी बाहर हो गए
जब से हम उनको मयस्सर हो गए
हम जो कहलाये तुलुअ ए माहताब
डूबते सूरज का मंज़र हो गए
शहर ए खूबाँ का यही दस्तूर है
मुड़ के देखा और पत्थर हो गए
बेवतन कहलाये अपने देस में
अपने घर में रह के बेघर हो गए
तेरी खुदगर्ज़ी से खुद को सोचकर
आज हम तेरे बराबर हो गए