Last modified on 15 मार्च 2017, at 13:27

दिन वसंती लौट आए ! / योगेन्द्र दत्त शर्मा

आप आये
दिन वसंती लौट आये!

यह गुलाबी गंध का विस्तार
ये बहकी हवाएं
बांचती हैं कुनमुने वातास की
झिलमिल कथाएं

आप आये
अनकही
सौगंध ने पर फड़फड़ाये!

खिल गई सरसों अचानक
हुईं कस्तूरी उड़ानें
खिंच गईं फिर पुष्पधन्वा की
सुआपंखी कमानें

आप आये
छंद के
बंधन लजीले कसमसाये!

कजरियों के बोल सुन-सुनकर
हुआ मन आदिवासी
उड़ गई कूर्पर-सी
घिरती हुई विरहा-उदासी

आप आये
तितलियों के
पंख-से पल सुगबुगाये!