भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिवाली / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
दिए जलाएँ, दीवाली हैं
खुशी मनाएँ, दीवाली हैं
साफ सफाई कर घर-भर की
सब मुस्काएँ, दीवाली हैं
रंग-बिरंगी बिजली वाली
लड़ी लगाएँ, दीवाली हैं
धुएँ शोर के बड़े पटाके
नहीं चलाएँ, दीवाली हैं
चॉकलेट फल ढेर मिठाई
सब मिल खाएँ, दीवाली हैं
प्यार दोस्ती खुशियों वाली
मिलें दुआएँ, दीवाली है