भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुख का कोना / भारत भारद्वाज
Kavita Kosh से
हारकर दुख
इस बार
मन के उस छिपे कोने में जाकर
निढाल हो गया
बहुत हिलाने-डुलाने पर
दुख ने धीरे से कहा —
अभी मेरी ओर मत देखो
यह तो मेरा स्थाई कोना है
अभी यहीं रहने दो चुपचाप मुझे
एक रोज़ ख़ुद चला जाऊँगा
तब तक तुम भी
मुझे भुला चुके होगे
सबकुछ सम्भाल चुके होगे
कभी नहीं आऊँगा
फिर तुम्हें दुखाने