भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुविधा / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जल ही जीवन है
जीवन में सौन्दर्य है
सौन्दर्य में
आसक्ति है
आसक्ति में
संताप है
आप को क्या पसंद है ?
जल
जीवन
सौन्दर्य
संताप या कुछ और
किसी पचड़े में
नहीं पड़ना
चाहता आम आदमी
आम आदमी
बजट से दूर
चुनाव से दूर
लड़ाई टंटे से दूर
यह वो सिपाही है
जिसकी चलती है
बच्चों पर
बीवी पर
गुर्राता है सालों पर
चिल्लाता है ससुर
और बाप पर
घबराता है कल्लू
बदमाष से
चुपचाप चूहा बन कर
घर लौट आता है
बीवी सब जानती है
उसने कल्लू बदमाश को
भाई बना लिया
अब पति मिमियाता है
दुम हिलाता है
सास ससुर का नाम
कभी जुबान पर नहीं लाता
क्या जमाना है दोस्तों ?
यह आम आदमी है
क्या आप को भी
कल्लू बदमाष को
भाई बनाना है ?
बता दो चुपके से
मैं पता जरूर दूंगा