भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूसरा / बालकृष्ण काबरा ’एतेश’ / ओक्ताविओ पाज़
Kavita Kosh से
उसने खोज निकाला
अपने लिए एक चेहरा
इसके पीछे
वह जिया,
वह मरा,
फिर हुआ जीवित
कई बार।
उस चेहरे की झुर्रियाँ
हैं अब उसके चेहरे पर।
उसकी झुर्रियों का
नहीं है कोई चेहरा।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’