भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देर तक चंद मुख़्तसर बातें / 'आसिम' वास्ती
Kavita Kosh से
देर तक चंद मुख़्तसर बातें
उस से कीं मैं ने आँख भर बातें
तू मेरे पास जब नहीं होता
तुझ से करता हूँ किस क़दर बातें
कैसी बे-चारगी से करते हैं
बे-असर लोग बा-असर बातें
देख बच्चों से गुफ़्तुगू कर के
कैसी होतीं हैं बे-ज़रर बातें
सुन कभी बे-ख़ुदी में करते हैं
बे-ख़बर लोग बा-ख़बर बातें
उस की आदत है बात करने की
वो करेगा इधर उधर बातें
इंतिहाई हसीन लगती है
जब वो करती है रूठ कर बातें
आ मुझे सुन के हो तुझे मालूम
कैसी होती हैं ख़ूब-तर बातें
सहल कट जाए ये तवील सफ़र
और कर मेरे हम-सफ़र बातें
कोई सुनता न हो कहीं ‘आसिम’
यूँ न कर उस से फ़ोन पर बातें.