भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप में जिस्म गलने लगे / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूप में जिस्म गलने लगे ।
पाँव फूलों पर जलने लगे।।

इस तरह थम गई जिंदगी
अश्रु आँखों से ढलने लगे।।

बढ़ गए मुश्किलों को मिटा
सत्य पथ पर जो चलने लगे।।

सारे अरमान जब जल गये
राख चाहों की मलने लगे।।

जब न समझे किसी भी तरह
ले खिलौना बहलने लगे।।

फेर कर मुँह गये इस तरह
जैसे मौसम बदलने लगे।।

की बचाने की कोशिश बहुत
घर उमीदों के जलने लगे।।