भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी गुम हो चली है / सरोज परमार
Kavita Kosh से
बौनी सोच के घोड़ों पर टापते
सवार
पाल रहे हैं दम्भ
वक्त को मुट्ठियों में भींचने का।
वक्त शातिर है
बह जाता है हहरा कर
बहा ले जाता है कग़ार तक।
आकाश मुद्रा वाले लोग
आज भी प्रतीक्षारत हैं
होगा कोई अवतरित आसमान से
और दे जाएगा पुलिन्दा
समाधान के आश्वासनों का।
कुछ गलीज़ कुत्ते
नथुने फुला-फुलाकर
हड्डी की गन्ध वाले पैरों की
परिक्रमा कर चूम-चाट रहे हैं
गोया अपनी और उनकी
दूरी पाट रहे हैं।
धूप-धूल मिट्टी-पसीने से
परहेज़ करने काली पीढ़ी
वैश्वीकरण, मुक्तबाज़ार को
समझने की कोशिश में बौराने लगी है।
और करने लगी है जुगाली
लालू,ललिता लेविंस्की प्रकरण की।
वैचारिक संक्रमण के इस दौर में
नदी गुम हो चली है रेत के समन्दर में।