भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नहीं किसी से नफरत मेरी / दीनानाथ सुमित्र
Kavita Kosh से
नहीं किसी से नफरत मेरी
हिंदू हो या मुसलमान हो
मानवता से करता हूँ मैं प्यार
आग लगाने वालो तुम बादल बन जाओ
बिंदिया बन जाओ या तुम काजल बन जाओ
माँग रहा है तुम से यह संसार
मानवता से करता हूँ मैं प्यार
भूख अगर है लड़ो सिर्फ भोजन की खातिर
लड़ना है तो लड़ो करुण रोदन की खातिर
इक दूजे पर कर दो बंद प्रहार
मानवता से करता हूँ मैं प्यार
मानव हो मानवता को तुम जीवन दे दो
सच्चाई से सच्चाई को तन-मन दे दो
औरों से भी हो मीठा व्यवहार
मानवता से करता हूँ मैं प्यार