भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं चाहती दुःख मिटाना / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

नहीं चाहती दुःख मिटाना, नहीं चाहती मैं आराम।
सुख से सहन कर सकूँ, मुख से जपती रहूँ तुम्हारा नाम॥
तुम्हें न भूलूँ कभी, सदा सब में देखूँ लीला अभिराम।
जीवन-मरण, कुशल-‌अकुशल में देखूँ तुमको भरे तमाम॥