भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नानी आई / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
नानी आई, नानी आई
लिए मिठाई, नानी आई
नए नवेले सेंडिल पहने
कुछ लँगड़ाई, नानी आई
काली ऐनक लाली बिंदी
खूब लगाई नानी आई
पर्स खोलकर चॉकलेट इक
हमें खिलाई, नानी आई
उठी खेलने जब मम्मी ने
चाय पिलाई, नानी आई
रात मजे की नानी ने इक
कथा सुनाई, नानी आई