भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाम-जाप के सिवा / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
नाम में क्या रखा है-
कहा था कवि ने।
नाम ही तो, कवि, कविता है
सारी दुनिया अर्थ है जिसका
नाम होने को बेकल हैं
सब आवाज़ें;
नाम ही है गुलाब वह
महक उठता है जिसे सुन कर
तरंगित आकाश
इस नाम-जाप के सिवा
बचा ही क्या है
कवि के पास?