भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नावें / दिलीप शाक्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितनी नमी थी इबारत में
पढ़ते ही
भीग गईं आँखें

आँखों में फैल गई
झील एक
चल निकलीं यादों की नावें

पानी में पाँव डाल
बैठा रहा समय
किनारे

शाम हुई खुल गईं
परिन्दों की पाँखें

नावों से उतरे मुसाफिर
दूर कहीं
खो गए