Last modified on 4 अप्रैल 2014, at 16:06

नास्तिकों की भाषा -५ / प्रेमचन्द गांधी

झूठ जैसा शब्द
नहीं है हमारे पास
सहस्रों दिशाएं हैं
सत्य की राह में जाने वाली
सारी की सारी शुभ
अपशकुन जैसी कोई धारणा
नहीं रही हमारे यहां
अशुभ और अपशकुन तो हमें माना गया.