Last modified on 18 जून 2008, at 01:21

निवा के तट पर-3 / सुधीर सक्सेना

गौर से देखो तो--

आज भी

किस कदर बेचैन है

निवा के तट पर

घोड़े पर सवार प्योतर

लगता है

कि बस, अब ऎड़ लगाई

अभ्यस्त प्योतर ने

अब दौड़ पड़ा घोड़ा प्योतर के

इशारे पर।


लगता है कि देखते ही देखते

पल भर में

घोड़े की टापों से

गूँज उठेगा निवा का

दायाँ और बायाँ तट।


(रचनाकाल : 5 नवम्बर 1987)

प्योतर= रूस का प्रथम ज़ार, जिसकी मूर्ति निवा नदी के तट पर सांक्त पितेरबुर्ग नगर के बीचों-बीच लगी है।

निवा नदी रूस के सांक्त पितेरबुर्ग (सेंट पीटर्सबर्ग) या लेनिनग्राद नगर के बीच में से बहती है।