भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नीचे साहब की गाड़ी खड़ी है / विजय गौड़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
मत हिलाओ हवा में
इस तरह अपने को पेड़
कि तुम्हारे पत्ते
साहब की गाड़ी पर गिरें

शाखों पर घोंसला बनाए
पक्षी से कहो,
यदि बीट करनी है तो
चले जाओ यहाँ से
नीचे साहब की गाड़ी खड़ी है

मत बनो इतने सर्जक
कि पके हुए फलों को देखकर
बच्चे ललचाएं और पत्थरबाजी करें

पेड़ यदि रहना चाहते हो जीवित
तो ध्यान रखो
नीचे साहब की गाड़ी खड़ी है

चमकती हुई।