भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नुकीली सुईयों का अंधड़ / अवतार एनगिल
Kavita Kosh से
सुनो दोस्त !
यह प्रतिशोध भी
उतना ही खोखला है
उतना ही अधूरा है
उतना ही अँधा है
जितनी की वह हत्या
जिसने तुम्हारा ज़हन
नुकीली सुईयों के अंधड़ से
भर दिया है
और जिसने :
तुम्हें,
मुझे,
उसे,( हाँ,उसे भी !)
अकेला कर दिया है।