न ऐसे देख बेचारा नहीं हूँ।
थका तो हूँ मगर हारा नहीं हूँ।
चमक मुझमें है पर गर्मी नहीं है,
मैं एक जुगनू हूँ अंगारा नहीं हूँ।
यकीनन संग-दिल भी काट दूँगा,
तो क्या जो बूँद हूँ धारा नहीं हूँ।
सभी को साथ लेकर क्यूँ मिटूँगा?
मैं शबनम हूँ कोई तारा नहीं हूँ।
मेरी हर बात को अंतिम न मानो,
मैं पूरा हूँ मगर सारा नहीं हूँ।
कभी मैं रह न पाऊँगा महल में,
मैं एक झरना हूँ फ़व्वारा नहीं हूँ।
कभी मुझमें उतरकर देख लेना,
समंदर हूँ मगर खारा नहीं हूँ।