पटेल पारा नैमेड़ के बच्चे / पूनम वासम
पटेल पारा नैमेड़ के
बच्चे जानते है
झुनकी ,पायकी, मनकी,
और सुकली के घर
खाने में क्या
पका है !
कैसे बनता है
तालाब कि मछलियों का
स्वादिष्ट पुड़गा !
ख़ूब खाना जानते है
ताड़ी झाड़ का कान्दा !
पीते है सल्फ़ी का रस
नही डरते लान्दा और हँड़िया
का नशा करने से
इन्हें पता है
महुए को सुखाकर
दारू बनाने और
बेचने की कला !
बोड़ा, फुटू, बास्ता और
छिन्द खाने का लेते है
असली मज़ा
पटेल पारा नैमेड़ के बच्चे
बस्ते में भरकर नही लाते
कॉपी -क़िताब और पेंसिल
बल्कि उठा लाते हैं
मध्यान्ह भोजन की थाली
क्योंकि मालूम है इन्हें
पेट की आग को
तृप्त करने का सबब
भूख की तड़प को हल कर लिया है
इन्होंने छोटी सी उमर में ।
पृथ्वी गोल हैं, क्या करना है यह जानकर
कि ख़ुश हैं ये तो, बस,
रोटी की गोलाई नापकर ।