भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पत्थरों के शहर में / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
पत्थरों के शहर में
जीने के लिए
बहुत ज़रुरी था
पत्थर बन जाना
अचानक
पत्थर पर
लकीर की तरह
दूर तक खिंच गया है
तुम्हारा स्नेह
बदलता लग रहा है
अब तो
पथरा जाने का भी अर्थ