भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पर्वों की तरह फिल्में / परिचय दास
Kavita Kosh से
फिल्में पर्व बन जाती है
हमारी जिजीविषा का
हमारे संघर्ष का
हमारे सपनों का
हमारी आकुलता का
हमारे धैर्यशील वर्तमान का
हमारे सुदूर भविष्य का .
बेहतर फिल्में हममें ज़िंदगी का भरोसा जगाती हैं
केवल हम अकारथ नहीं हैं,
बताती हैं
चुनौतियाँ भरती हैं हममें
ज़िंदगी कितनी अमूल्य है यह हम सहज ही जान लेते हैं थोड़ी सतर्कता से वहाँ
फिल्म की साकार-भाषा हमें बिकाऊ होने से विरत करती है
वह अन्वेष करती है हममें हमारा विराट
फिल्में हमें दर्शाती हैं कि लघुता में कितनी दीर्घता है
अपने प्रतिबिम्बों को समकोण पर उपस्थित करती हुई.....