भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पर कोई उम्मीद नहीं / चन्द्रगत भारती
Kavita Kosh से
इधर उधर बेचैन घूमता,
गीत विरह के गाता है !
ढाई आखर के उलझन में,
पागल मन घबराता है !
आस मिलन की उससे करता,
पर कोई उम्मीद नहीं !
जिधर देखता हूँ छवि उसकी
दूर तलक है नींद नहीं !
पल पल उसकी यादों का बस,
झोंका आता जाता है !
ढाई आखर ---
भावों में विह्वल हो जाता,
धड़कन ये बढ़ जाती है !
हृदय चूमता उसकी छवि को
वो मुझको तड़पाती है !
उसमें ही दिल खोया रहकर
दिल को ही समझाता है !
ढाई आखर ---
बैठी दोनों भोली आँखे
रात रात भर रोती हैं !
घात लगा जिसमे पीड़ायें
अपना आँचल धोती है
जाने किस दुनिया से चलकर
आँसू राह बनाता है।।