भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पर सहलाते / चंद्र रेखा ढडवाल
Kavita Kosh से
तितली के
पर सहलाते
उसकी उँगलियों के
पोरों पर
रंग आ जाते हैं / सहलाता है वह
उन्मत्त-सा फिर-फिर
और उसकी हथेली पर
रह जाता है
बुच्चा-सा इक जीव