Last modified on 22 अगस्त 2013, at 09:39

पल पल जीवन बीता जाये / लावण्या शाह

पल पल जीवन बीता जाए
निर्मित मन के रे उपवन में
कोई कोयल गाये रे!

सुख के दुख के पंख लगाये
कोई कोयल गाये रे!
कहीं खिली है मधुर कामिनी
कहीं अधखिली चमेली भान बुलाए
कहीं दूब है हरी हरी कहीं भँवरा मँड़राये रे!