भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहले तो जीवन के अनमोल मोती / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पहले तो जीवन के अनमोल मोती
हम दोनों हाथों से
लुटाते हैं
और फिर आयु के शेष दिन
उनमें से एक-एक को
ढूँढने में बिताते हैं