भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहले तो यही करो / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लौटाओ घाट पर
नदी को
पहले तो यही करो
 
फिर बीजो घाटी में
पुरखों की थाती को
बाँचो घर-घर जाकर
नेह-लिखी पाती को
 
मंदिर-मस्जिद में
बंधु, सुनो
एक साथ जोत धरो
 
किसी एक देहरी से
सूरज को मत बाँधो
जो सबका साँझा है
उस सुख को ही, साधो
 
बिना बात की जो
हैं इच्छाएँ
भाई, उनसे उबरो
 
नदी-घाट भीगेगा
जंगल हरियाएगा
राह का फ़कीर तभी
नेह-गीत गायेगा
 
अपनी इन ऊँची
मीनारों से
जल्दी नीचे उतरो