भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहाड़ पर एक जगहः समरहिल / सत्यनारायण स्नेही
Kavita Kosh से
यहाँ
पहाड़ दर पहाड़
लांघकर
पहुंचता है आदमी
उन्होंने
इस पहाड़ को
समरहिल कहा
पहाड़ समरहिल हो गया
अब यहाँ
ठण्ड में गर्मी पर बात होती है
बर्फ़ में भी आता है पसीना
यह वही जग़ह है
जहां सूरज
आसमान में नहीं
छत के नीचे चमकता है
इस पहाड़ पर उगे
हर पेड़ के पत्ते का
अपना रंग है
जो हर मौसम में रहता है एक जैसा
तुम
अगर देश को सतह तक
जानना चाहते हो
तो इन पेड़ों को गौर से देखो
ये गर्मी से नहीं
ठण्ड से मुरझा रहें हैं
तुम
इनके पास जाओ
तो खुद महसूस करोगे
ये पेड़
बिना आग के
अंगारे हैं