Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 19:34

पहेली / सुनीता जैन

तुम जहाँ रहते हो
वह शहर मैंने नहीं देखा
मुझे नहीं मालूम कि वह
नया है या पुराना
वहाँ की सड़कें संकरी हैं या
राजमार्ग-सी चौड़ी
मुझे यह भी नहीं पता कि
वहाँ वनस्पति बस यूँ ही-सी है
या गहरी रहस्यमयी

हाँ, मुझे पता है कि
उन पीले, सफेद या मटमैले
घरों में से एक घर है
जिसके बाहर तुम्हारा
नाम लिखा है
और जिसके भीतर तुम
अंकित रहते हो पूरा-पूरा

किंतु आजकल हतप्रभ हो,
कि एक वृक्ष घनेरा, कैसे और कहाँ से
घर के इतने
अंदर तक आया,
पर पूछते नहीं कुछ भी
इस भय से कि
यह हो न कहीं
धर्मराज के यक्ष-सी, माया

अब पूछो
मुझको यह
किसने बतलाया?