भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी गिरने की आवाज़ / चन्दन सिंह
Kavita Kosh से
पानी गिरने की आवाज़ से
भरता हूँ मैं
अपने कानों के चुल्लू
चाहे बारिश हो
या झरना
या नल
पानी गिरने की आवाज़
कुछ–न–कुछ भरने की आवाज़ है
कुछ–न–कुछ भरता है
चाहे गड्ढा
या कुआँ
या सीपी या कण्ठ
या बाल्टी
पानी गिरने की आवाज़
कुछ–न–कुछ भरने की आवाज़ है
चाहे यह आवाज़
समुद्र के ऊपर
बरसती बारिश की ही क्यों न हो ।