पान खा कर सुरमा की तहरीर / ज़फ़र
पान खा कर सुरमा की तहरीर फिर खींची तो क्या
जब मेरा ख़ूँ हो चुका शमशीर फिर खींची तो क्या.
ऐ मुहव्विस जब के ज़र तेरे नसीबों में नहीं
तू ने मेहनत भी पय-ए-इक्सीर फिर खींची तो क्या.
गर खिंचे सीने से नावक रूह तू क़ालिब से खींच
ऐ अजल जब खिंच गया वो तीर फिर खींची तो क्या.
खींचता था पाँव मेरा पहले ही ज़ंजीर से
ऐ जुनूँ तू ने मेरी ज़ंजीर फिर खींची तो क्या.
दार ही पर उस ने खींचा जब सर-ए-बाज़ार-इश्क
लाश भी मेरी पय-ए-तशहीर फिर खींची तो क्या.
खींच अब नाला कोई ऐसा के हो उस को असर
तू ने ऐ दिल आह-ए-पुर-तासीर फिर खींची तो क्या.
चाहिए उस का तसव्वुर ही से नक़्शा खींचना
देख कर तस्वीर को तस्वीर फिर खींची तो क्या.
खींच ले अव्वल ही से दिल की इनान-ए-इख़्तियार
तू ने गर ऐ आशिक़-ए-दिल-गीर फिर खींची तो क्या.
क्या हुआ आगे उठाए गर ‘ज़फ़र’ अहसान-ए-अक़्ल
और अगर अब मिन्नत-ए-तदबीर फिर खींची तो क्या.