Last modified on 19 अप्रैल 2011, at 00:58

पिता-4 / नरेश चंद्रकर

दुर्लभ हो सकती हैं कई सारी चीज़ें

किसी दिन के बाद
किसी के न रहने पर

जैसे पिता के ही

चूने और तम्बाखू की गन्ध
धूप में सूखती हुई धोती

रक्तचाप की गोलियों से भरा डिब्बा
पते लिखी हुई पुरानी डायरियाँ

ऎसी अनेक चीज़ें हो सकती हैं दुर्लभ
किसी दिन के बाद!