भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुलोवर / शैलेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस स्वेटर में
इतने सारे घर हैं कि
मुझे
यह एक पूरा देश
नज़र आता है

मैं इसे पहनता हूँ
और
ग़र्म महसूस करता हूँ

जाड़े के मौसम में
हर एक देश को
हर एक नागरिक के लिए
एक पुलोवर जैसा होना चाहिए