भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पूछो किसी कवि से / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो गाता है
वह कितनी
आग दबाता,
पूछो किसी कवि से

यह रस,
यह बिम्बों का क्रम
यह लय,
यह गति शब्दों की
यह रह-रह अर्थों की
जब-तब बजती
चुटकी,

आते कहाँ-कहाँ से,
पूछा किसी कवि से

तुम सुनते,
सुन, छत्तीस कोस तक
डूब कहीं, कहीं जा
उतराते

वह खड़ा किनारे
क्या करता है,
पूछो किसी कवि से