Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 12:29

पेड़ अमावस के अन्धकार में लोप / केदारनाथ अग्रवाल

पेड़ अमावस के अन्धकार में लोप

ज़मीन पर खड़े ज़रूर हैं

जैसे हम शोक के समुद्र में डूबे

अतल मे पड़े मज़बूर हैं ।