पोंछा लगाना / सुरेश सेन नि‍शांत

दत्त चित्त
अपने आप में मगन
तुम लगा रही हो पोंछा ।

ख़ुशी में लहलहा रहा है घर का मन
निखर उठा है आँगन का भी चेहरा
पंछियों की चहचहाहट में
भर गया है नया रस ।

इस वक़्त फ़र्श पर
गन्दे पाँव चलना मना है
यूँ तुम रोकोगी सभी को
इस धरती पर भी
गन्दे पाँव चलने से ।

धरती को सुन्दर बनाने के लिए
बहुत ज़रूरी है तुम्हारा इस तरह डाँटना
कवियों को तुम्हीं से सीखना होगा
धरती को सजाने का यह हुनर ।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.