भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यारे बेटे सो जा रे / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
सो जा रे तू सो जा रे
प्यारे बेटे सो जा रे
भैया तेरा सोया है
देख नींद में खोया है
दीदी भी तो सोई है
बगल में गुड़िया सोई है
तुझको नींद न आती है
चिन्ता कौन सताती है
सो जा नींद बुलाती है
सपने रोज दिखती है
सो जा रे तू सो जा रे
प्याररे बेटे सो जा रे