भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फर्क़ आदमी और जानवर में / गोपालप्रसाद व्यास
Kavita Kosh से
आदमी और रीछ में क्या अंतर है?
आदमी की हज़ामत बनती है, रीछ की नहीं।
आदमी और हाथी में क्या अंतर है?
हाथी पर अंकुश लगता है, आदमी पर नहीं।
आदमी और घोड़े में क्या अंतर है?
घोड़ा आदमी की तरह खाट पर पड़कर नहीं सो सकता।
आदमी और बंदर में क्या फर्क़ है?
बंदर आदमी की तरह अंडरवीयर नहीं पहनता।
वह उससे भी ऊंची छलांगें लगाता है
मगर अपने को मुछंदर नहीं बताता है।
आदमी और नेता में क्या फर्क़ है?
आदमी नेता हो सकता है
मगर नेता आदमी नहीं।