भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फागुनी देखो हवा चलने लगी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फागुनी देखो हवा चलने लगी
तितलियों के पंख सँग बहने लगी

थी जहाँ रहती मुहब्बत की फ़िज़ा
अब वहाँ तन्हाईयाँ रहने लगीं

बेजुबानी घोंटती ग़म का गला
ख़ामुशी भी दर्द को कहने लगी

अश्क़ बहने की वजह कोई नहीं
आशिकों का दिल मगर छलने लगी
 
रौशनी की इक किरण के वास्ते
जुगनुओं से दोस्ती निभने लगी
 
गुमशुदा होने लगीं जब धड़कनें
बेबसी सी लबों पर बसने लगी

रेगजारों में भटकतीं जिंदगी
तिश्नगी है गले में बसने लगी