भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फुरसत की भाषा / अशोक कुमार
Kavita Kosh से
हिन्दी मेरी दूसरी भाषा थी
जिसे मैंने भोजपुरी के बाद सीखा था
अंगरेजी वह तीसरी भाषा थी
जो हिन्दी के बाद आयी थी
शर्ट पैंट मेरी पहली और आखिरी पोशाक थी
जो अंगरेजी सीखने के पहले ही आयी थी
कुरते पजामे तो फुरसत में पहने जाते थे
कहीं हिन्दी मेरी फुरसत की भाषा तो नहीं थी।